वार्नर, स्मिथ पेवेलियन लौटे, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 87/2
बेंगलुरू (ईएमएस)। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया। मेहमानों ने लंच तक दो विकेट पर 87 रन बनाये थे। डेविड वार्नर 33 व कप्तान स्टीवन स्मिथ 8 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। स्मिथ को रवींद्र जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर साहा ने कैच किया जबकि वॉर्नर को आर.अश्विन ने बोल्ड किया। मैट रेनशॉ 40 और शॉन मार्श 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले टीम इंडिया अपनी पहली पारी में केवल 189 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया को अगर वापसी करनी है तो उसके गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के बाकी के बल्लेबाजों को शीघ्र आउट करना होगा। पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी पहली ही गेंद पर चौका लगा। ईशांत शर्मा की पहली ही गेंद वॉर्नर ने मैदान से बाहर भेज दी।
टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह रही कि उसे पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर को पेवेलियन भेज दिया। वॉर्नर ने 67 गेंदों का सामना करके तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। वॉर्नर के आउट होने के बाद कई बार बाल बाल बचे स्मिथ आंखिरकार रवींद्र जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट हो गये।