उत्तर प्रदेशराज्य

यू.पी. इलेक्शन: मो ने बसपा,सपा और कांग्रेस को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। बुआ-भतीजे की रोज तू-तू मैं मैं होती रहती है और कांग्रेस जहां जहां लड़ी वहां गायब हो गई है।

वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सपा, बसपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। बुआ-भतीजे की रोज तू-तू मैं मैं होती थी। कांग्रेस जहां जहां लड़ी वहां गायब हो गई है। कहा कि इन तीनों पार्टियों की राजनीति है कुछ का साथ-कुछ का विकास। लोकतंत्र में बिना सभी को साथ लिए काम नहीं चलता। भेदभाव होगा तब भी बात नहीं बनेगी। अखिलेश-राहुल के लिए कहा कि दोनों को परिवार से विरासत में राजनीति मिल गई। ये नाजुक लोग हैं, कष्ट से डरते हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को निर्णायक होना पड़ता है। 

मोदी रविवार की शाम रोड शो करने के बाद काशी विद्यापीठ के मैदान में शहर उत्तरी के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल व कैंट सीट के प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव के समर्थन में सभा कर रहे थे। इस दौरान काशी के सांसद ने बनारस का खूब बखान किया। बोले, बनारस इतिहास, परंपराओं, किंवदंतियों से भी पुराना जीवंत शहर है। जीती-जागती सांस्कृतिक विरासत है। हर हिंदुस्तानी बनारस को अपना मानता है। देश-दुनिया से आने वाले लोगों को जैसा बनारस चाहिए, जैसी सुविधाएं चाहिए, हम वैसा बनाने में जुटे हैं। इसमें रुकावटें आ रही हैं। इन्हें हटा दिया जाए तो तेज विकास होगा। अब तक जो भी सरकारें आईं वे चुनावी फायदों के लिए छोटे-छोटे काम कराती रहीं जबकि होना चाहिए पूरा कायाकल्प, जिसमें काशी की आत्मा बनी रहे। बनारस में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। यहां की सड़कों, घाटों व सुविधाओं को बेहतर कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।

संतुलित विकास पर जोर

प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल, यूपी और पूर्वी भारत के विकास की गति को तेज करते हुए समग्र भारत का संतुलन बनाने पर जोर दिया। बोले पूर्वांचल के विकास बगैर यूपी का विकास संभव नहीं, यूपी को बढ़ाए बिना देश की तरक्की नहीं। ऐसे ही जिस तरह से पश्चिमी भारत के राज्यों में तरक्की है, ठीक वैसे ही पूर्वी भारत के लिए भी प्रयास करने होंगे। केंद्र सरकार इसमें जुट गई है। पिछड़े राज्यों में अच्छी सरकारें न होने से यह दिन देखना पड़ रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के मामले को बनारस की सभा में जोर-शोर से उठाते हुए मोदी विपक्षी दलों पर हमलावर दिखे। बोले, जवान जान की बाजी लगाकर दुश्मन की जमीन पर सफल आपरेशन कर लौटे जबकि हमसे सुबूत मांगा गया। यह दुर्भाग्य है कि ऐसी पार्टियां भी हैं जो इस बात को लेकर बेचैन थीं कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई और अपना एक भी जवान नहीं मरा। इन दलों में भाव का अभाव है। यही वजह है कि कांग्रेस की सरकार ने फौजियों के वन रैंक वन पेंशन के 12 हजार करोड़ के मामले को अटकाए रखा। हम दो किश्त में छह हजार करोड़ दे चुके हैं, शेष भी जल्द देंगे।

पहले सिर्फ रुपये जाते थे

यूपीए सरकार की खिंचाई करते हुए मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में आए दिन खबरें आती थीं-कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला और हेलीकाप्टर घोटाला में इतने-इतने रुपये गए। हमारी सरकार आई तो यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पूछा जाता है मोदी जी कितने रुपये आए। कुछ लोगों को देश में हो रहा विकास नहीं दिखता। लोगों को मोतियाबिंद होता है, उन्हें मतबिंद है। उनके दिमाग में सिर्फ वोट चलता है। हमने नोटबंदी की तो एक-दूसरे का विरोध करने वाली सपा, कांग्रेस और बसपा सभी एक हो गए। बुआ, भतीजा व नए यार का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा- अब भ्रम फैलाया जा रहा है कि छोटे व्यापारियों को आयकर परेशान करेगा। मैं भरोसा देता हूं ईमानदार को परेशानी नहीं होगी, लेकिन लुटेरों को छोड़ूंगा नहीं।

मतबिंद और वोटबिंद 

मोदी ने कहा कि जब आंख में मोतियाबिंद होता है तो देखने में तकलीफ होती है,तो ऑपरेशन करना पड़ता है। कुछ राजनेताओं को मतबिंद और वोटबिंद लग गया है। देश की सेना के जवान मौत को मुट्ठी में लेकर दुश्मन के छक्के छुड़ाने सरहद पार गए थे। लेकिन देश का दुर्भाग्य देखिए राजनीतिक दल कह रहे थे सबूत तो दो। वन रैंक वन पेंशन का हिसाब 12 हजार करोड़ पर पहुंचा। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया था। बाद में मैंने वन रैंक वन पेशन की घोषणा कर दी।

Related Articles

Back to top button