उत्तर प्रदेशराज्य

गैंगरेप केस के आरोपी यूपी मंत्री गायत्री प्रजापति के दो साथी गिरफ्तार

डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि गायत्री भागा हुआ है इसलिए उसे भगौड़ा ही कहा जाएगा। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली। 27 फरवरी के बाद से फरार चल रहे रेप के आरोपी और यूपी के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति अभी भी पुलि्स की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच यूपी एसटीएफ ने रेप केस में दो आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। गनर समेत अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से लखनऊ जाने के दौरान जेवर टोल प्लाजा यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान आशीष और अशोक के रूप में हुई है।

कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। एसटीएफ और जेवर पुलिस ने मिलकर इन्हें पकड़ा। एसटीएफ दोनों को लखनऊ ले गई है। बताया जा रहा है कि गायत्री के ठिकानों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। वहीं, मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस का नोएडा में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन जारी है।  

यूपी एसटीएफ रेप केस में आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी में जुट गई है। दूसरी तरफ सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट से गायत्री प्रजापति को झटका लगा था। गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी पर रोक की मांग को लेकर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने इस मामले में संबंधित अदालत में जाने को कहा है।

गायत्री प्रजापति 27 फरवरी के बाद से अभी तक फरार चल रहे हैं। यूपी पुलिस, एसटीएफ के साथ मिलकर प्रजापति की तलाश कर रही है। गायत्री के विदेश भागने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन विदेश जाने के उनके सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं पीड़ित ने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस उनके परिवार पर दबाव बना रही है और उन्हें परेशान कर रही है।

गायत्री प्रजापति के बारे में अब तक कुछ पता नहीं लग पाने के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने पूछा है कि गायत्री प्रजापति को अखिलेश यादव गंभीर आरोपों के वाबजूद मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटा रहे हैं?

सूत्रों के मुताबिक प्रजापति का छोटा बेटा दिल्ली में मौजूद है। पुलिस को प्रजापति के भी दिल्ली में होने का अंदेशा है। पुलिस दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर गायत्री की तलाश कर रही है।

आपको बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री हैं और गैंगरेप का केस दर्ज होने के बाद से ही फरार हैं। 

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने गायत्री के खिलाफ आरोपों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (पीसी एक्ट) की धारा सात को बढ़ाने की भी मांग की है। नूतन के अनुसार एफआईआर में गायत्री के खिलाफ बालू खनन के पट्टे का लालच देकर रेप करने का आरोप है। इसके लिए नूतन ने डीजीपी जावीद अहमद व अन्य संबंधित अफसरों को ई-मेल भेजा है।

इस मामले में डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि गायत्री भागा हुआ है इसलिए उसे भगौड़ा ही कहा जाएगा। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि ना सिर्फ लखनऊ पुलिस बल्कि अमेठी पुलिस और एसटीएफ भी गायत्री की तलाश कर रही है। जल्द वह नहीं मिलता तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई भी करेगी।

Related Articles

Back to top button