सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन्स…
नई दिल्ली: Samsung A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स के नाम है- Galaxy A5 और Galaxy A7 है। A5 कि कीमत 28990 रुपये और A7 कि कीमत 33,490 रखी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को 15 मार्च से खरीदा जा सकेगा। हालांकि इसके लिए प्री बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है।
Galaxy A7 और Galaxy A5 2017 में कंपनी ने वॉटर और डस्ट रेजिस्टंस दी है, जिसकी रेटिंग IP68 है। दोनों स्मार्टफोन्स में सैमसंग क्लाउड स्टोरेज और सिक्यॉर फोल्डर जैसे कुछ खास फीचर्स भी हैं।
Samsung Galaxy A7 में क्या है खास फीचर्स
1- 5.7 इंच का फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है
2- 1.9GHz के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
3-3जीबी रैम है।
4- इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है।
5-16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा भी इतना ही है।
6- 3600 mAh बैटरी है।
7- 4G LTE वाले इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी है।
Samsung Galaxy A5 में क्या है खास फीचर्स
1-इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है
2-बैटरी 3000 mAh है।
फोन के बांकी फीचर्स Samsung Galaxy A7 जैसे ही है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो 15 मार्च से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। यह पोन तीन रंगों ब्लैक स्काई और गोल्ड सैंड में मिलेंगे।