अन्तर्राष्ट्रीय

एफबीआइ ने सिख पर हुए हमले की शुरू की जांच

रविवार को घायल राय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सिख गठबंधन ने घृणा अपराध की जांच का स्वागत किया है।

वाशिंगटन। एक सिख को नकाबपोश आदमी द्वारा गोली मारने की घटना की एफबीआई और अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) ने जांच शुरू कर दी है। आंशिक रूप से चेहरा छिपाए व्यक्ति ने ‘अपने देश वापस जाओ’ कहते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक दीप राय को गोली मार कर घायल कर दिया था।

यह घटना शुक्रवार को वाशिंगटन के केंट में पीडि़त के आवास के सामने घटी थी। रविवार को घायल राय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सिख गठबंधन ने घृणा अपराध की जांच का स्वागत किया है। एफबीआइ की प्रवक्ता अयन डिएट्रिच-विलियम्स ने कहा, ‘सिएटल फील्ड अधिकारी और डीओजे के सिविल राइट डिविजन ने तीन मार्च को घटी घटना की जांच शुरू कर दी है।’

इसके अलावा केंट पुलिस के साथ ही संघीय जांच भी की जा रही है। एफबीआइ इसे घृणा अपराध के रूप में जांच कर रही है। एफबीआइ की प्रवक्ता ने कहा, ‘केंट पुलिस के साथ मिलकर एफबीआइ सभी तथ्य और सुबूत जुटा रहा है। ताकि यह साबित हो सकेगा कि यह संघीय सिविल राइट का उल्लंघन है। जांच जारी रहने के दौरान हम इससे ज्यादा ब्योरा नहीं दे सकते हैं।’

घृणा अपराध के खिलाफ हो अविलंब कार्रवाई

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ बढ़ रहे घृणा अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सत्ता और विपक्ष दोनों ही ओर के साथियों से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा पूरी सरकार और खास तौर से न्याय विभाग इस तरह के अपराध से मुकाबला करे।

Related Articles

Back to top button