उत्तर प्रदेश
कानपुर में इमारत ढही, दो दर्जन से अधिक मलबे में फंसे
कानपुर| कानपुर जिले में बुधवार को एक शीतगृह की इमारत ढह गई और मलबे में कम से कम दो दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। दुर्घटना के समय शिवराजपुर स्थित भवन में काफी भीड़ थी और वहां कई किसान आलू का भंडारण करने के लिए मौजूद थे।
शीतगृह की इमारत ढही
अधिकारियों ने कहा कि चिलर प्लांट में गैस रिसाव के बाद विस्फोट होने की वजह से यह इमारत थोड़ी नीचे झुक गई थी।
मलबे से पांच किसानों और शीत गृह के सात कर्मियों सहित 12 व्यक्तियों को बचा लिया गया है।
शीतगृह का मालिक, उसका बेटा, कई श्रमिक और किसान अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।
इमारत ढहने के बाद अधिकारियों ने कहा कि वहां अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है और कानपुर शहर से मास्क की मांग की गई है, ताकि बचाव कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।