फीचर्डलखनऊ

बड़ीखबर : लखनऊ की बटलर पैलेस व हलवासिया मार्केट समेत 125 संपत्तियां अब सरकार की

पाकिस्तान और चीन में पलायन कर गए लोग अब भारत में छोड़ी गई सम्प‌ित्ति पर उत्तराधिकार का दावा नहीं कर सकेंगे। अब इन सम्पत्तियों पर मालिकाना हक सरकार का होगा।
बड़ीखबर : लखनऊ की बटलर पैलेस व हलवासिया मार्केट समेत 125 संपत्तियां अब सरकार की
 

शत्रु संपत्ति संशोधन विधेयक को मंगलवार को लोकसभा की भी मंजूरी मिल गई। राज्यसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है। अब सिर्फ राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी है।

अभी-अभी: पीएम मोदी ने UP को दिया ये सबसे बड़ा और पहला तोहफा, ख़ुशी से झूम उठा पूरा यूपी

पूरे देश में 2168 शत्रु संपत्तियां दर्ज हैं जिनमें से अकेले 1468 यूपी में हैं। लखनऊ में राजा महमूदाबाद से जुड़ा बटलर पैलेस, हलवासिया कोर्ट, लॉरी बिल्डिंग, महमूदाबाद मेंशन, पुराना एसएसपी कार्यालय भवन, कैसरबाग हाता, गोलागंज स्थित लाल कोठी व सिद्दीकी बिल्डिंग समेत 125 शत्रु संपत्तियां हैं जो अब सरकार हो जाएंगी।

राजा महमूदाबाद की जमीन का हवाला देते हुए गृहमंत्री ने कहा क‌ि महमूदाबाद के पुरखे राजा मो. अमीर अहमद को जमीन अंग्रेजों के जरिए तालुकेदारी संपत्ति के रूप में मिली थी। राजा महमूदाबाद अब भी जमीन के नॉन ऑकुपेंसी टिनेंट हैं।

Related Articles

Back to top button