देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे, जिसके बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि विधानमंडल दल की इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पिथौरागढ़ के विधायक प्रकाश पंत का नाम उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में हो सकता है। वहीँ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को उतराखंड के नए सीएम अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।
प्रकाश पंत हो सकते हैं उत्तराखंड के सीएम
दरअसल उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों की शुक्रवार को बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा। राज्य का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद शनिवार दोपहर को तीन बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। वहीँ ये भी माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे।