व्यापार

‘रद्दी नोटों से भी कमा लिये इतने हजार करोड़’ केंद्र

नई दिल्ली : काले धन के खिलाफ बनाई गई एसआईटी के वाइस चेयरमैन जस्टिस अरिजित पसायत ने  कहा कि नोटबंदी की घोषणा के बाद से केंद्र ने करीब 6,000 करोड़ रुपये बतौर टैक्स के रूप में जुटाए हैं। यह पैसा अघोषित कैश डिपॉजिट पर टैक्स के रूप में जुटाया गया है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अघोषित कैश पर टैक्स के जरिए अभी और पैसा जुटाया जा सकता है।

'रद्दी नोटों से भी कमा लिये इतने हजार करोड़' केंद्र

500 और 1000 के पुराने नोटों को बैन कर दिए जाने के बाद टैक्स अधिकारियों ने उन लोगों से ब्यौरा मांगा था जिन्होंने एक मुश्त पैसा अपने और दूसरों के अकाउंट में जमा कराए थे। हालांकि, कई लोग सजा से बचने के लिए अपनी अघोषित आय पर 60 प्रतिशत टैक्स पेनल्टी देने को तैयार हो गए, जो कि अब बढ़ा कर 75 फीसदी कर दी गई है। एसआईटी चेयरमैन जस्टिस एम बी शाह के साथ काला धन के खिलाफ ईडी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स , सीबीआई और अन्य एजेंसियों द्वारा चलाए गए अभियान की निगरानी कर रहे पसायत ने कहा, ‘टैक्स अधिकारियों ने अब तक 6,000 करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं।’

 

Related Articles

Back to top button