कोहली की दीवानी बारामूला की ये ‘सुपर गर्ल’, लड़कों के साथ खेलती है क्रिकेट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/kashmir-.jpg)
नई दिल्ली : कश्मीर की 17 साल की इकरा रसूल कोई आम लड़की नहीं है। हाई स्कूल में पढने वाली इकरा को बारामूला के सुपर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। इकरा एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं जो कश्मीर के खराब माहौल के बावजूद क्रिकेट खेलती हैं। वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की दीवानी है।
– इकरा विराट को अबतक चार लैटर लिख चुकी हैं पर बदकिस्मती से वे विराट तक पहुंचे नहीं है।
– उनका बस यही सपना है कि वे एक दिन टीम इंडिया से खेलकर देश का नाम रौशन करें और कप्तान विराट कोहली से मुलाकात करें।
लाल बत्ती बैन के विरोध में उतरीं उमा भारती
– नॉर्थ कश्मीर के राफियाबाद की रहने वाली इकरा की कहानी दंगल की फोगाट बहनों से मिलती जुलती है। वे क्रिकेट की प्रैक्टिस लड़कों के साथ करती हैं और उनके छक्के छुड़ा देती हैं। हालांकि इकरा को कश्मीर के माहौल के कारण हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलनी पड़ती है।
– इकरा के बिता एक बेकरी चलाते हैं। उनका मानना है कि इकरा अबतक ब्वॉयज टीम में खेलकर मेडल्स जीत रही हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से मौका दिया जाना चाहिए जिससे वे अपने देश का नाम रौशन कर सकें।