![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/modle.jpg)
अहमदाबाद : अहमदाबाद के सेटेलाइट इलाके की सुकृति ईमारत में रहने वाली मॉडल खुशबु भट्ट की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए है। 27 साल की खुशबु अहमदाबाद में अपने 47 साल के पिता और 92 साल की दादी के साथ सुकृति ईमारत की 10वीं मंजिल पर रहती थी।
कहा जा रहा है कि रविवार को अपने पिता से खाने को लेकर उसकी कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद खुशबु ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और जब दरवाजा खोला गया तो वह पंखे से लटकी हुई थी। उसे तुरंत अस्पातल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बड़ीखबर : पहली कैबिनेट में योगी ले सकते हैं ये 5 बड़े फैसले!
जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल से खुशबु के पास कोई ख़ास काम नहीं था, जिसकी वजह से वो परेशान भी रहती थी। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि खुशबु की माता ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। खुशबु ने अपने कॉलेज मित्र से ही प्रेम विवाह किया था, जो ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और उसने तलाक लेकर मॉडलिंग शुरू की थी।