विराट की जगह उतर सकते हैं श्रेयस
धर्मशाला (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में शनिवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है। इसका कारण यह है कि कंधे की चोट के कारण कोहली ने अभ्यास नहीं किया। इस कारण उनके कवर के तौर पर मुंबई से युवा बल्लेबाज श्रेयस को बुलाया गया है। 22 वर्षीय अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक लगाया था। श्रेयस मुंबई के लिए खेलते हैं और पिछले कई मौकों पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। इससे पहले अय्यर को देवधर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू टीम में रखा गया है। इन सबके अलावा कहा जा रहा है कि कोहली ने ही श्रेयस का नाम सुझाया है और वो उनके खेल से काफी प्रभावित हैं।
कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी। जिसके बाद उनके टेस्ट किए गए। टेस्ट रिपोर्ट के बाद कोहली को 10 दिन के आराम की सलाह दी गई थी हालांकि, कोहली के कंधे में फ्रैक्चर नहीं था। रांची टेस्ट में भी कोहली को आराम के लिए कहा गया था, लेकिन कोहली नहीं मान। मैच में बल्लेबाजी के दौरान साफ नजर आ रहा था कि कोहली तकलीफ में हैं। अब देखना होगा कि कोहली धर्मशाला टेस्ट में खेल पाते हैं या नहीं। कोहली का अंतिम ग्यारह में शामिल होना सुबह के सत्र में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर होगा। अय्यर को घरेलू सत्र में मुंबई के लिए अच्छे प्रदर्शन के कारण मौका मिल रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी दोहरा शतक लगाया था। कोहली अभ्यास के दौरान मैदान पर मौजूद थे। उनके दाहिने कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने वार्मअप किया, लेकिन अभ्यास नहीं किया।