अमेरिका और इजराइल ने की शांति प्रक्रिया पर चर्चा
वाशिंगटन (एजेंसी)। ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इजराइल और फिलस्तीन के बीच वास्तविक एवं स्थायी शांति बहाल करने की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक इजराइली प्रतिनिधिमंडल के साथ गहन मंत्रणा की। व्हाइट हाउस ने बताया कि चर्चा का मुख्य केन्द्र उन विशिष्ट उपायों पर था जिनका वेस्ट बैंक एवं गाजा के आर्थिक माहौल पर अर्थपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है और यह फिलस्तीनी नागरिकों को उनकी आर्थिक क्षमता को और अधिक पूर्णता से महसूस करने में मददगार हो सकता है।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के लिये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लैट ने किया जबकि इजराइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ योव होरोवित्ज ने किया। संयुक्त बयान के अनुसार,दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने जिन मुद्दों पर चर्चा की वह असाधारण रूप से जटिल हैं और दोनों सरकारों द्वारा इन वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडलों को करीब पूरे सप्ताह तक वार्ता के लिए समर्पित करना दोनों देशों के बीच करीबी सहयोग के साथ ही यह दर्शाता है कि दोनों देश इस महत्वपूर्ण कार्य को कितनी अहमियत देते हैं।” इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा एवं ग्रीनब्लैट की हालिया इजराइल यात्रा के बाद दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने इजराइली बस्तियों के निर्माण पर भी चर्चा की। बहरहाल, अमेरिका ने शांति समझौते की दिशा में आगे बढ़ने के समय में बस्तियां बसाने की गतिविधि पर ट्रम्प की चिंता दोहरायी।