बीसीसीआई और आईपीएल को फंड जारी करने की सुप्रीम कोर्ट ने दी म़ंजूरी
नई दिल्ली(एजेंसी)| सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बीसीसीआई को बड़ी राहत देते हुए फंड जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही आईपीएल के लिए भी फंड जारी करने को हरी झंडी दिखा दी। सुप्रीम कोर्ट ने धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए फंड जारी करने का आदेश बीसीसीआई को दिया है। कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा कि वह अनुबंध के मुताबिक हिमाचल राय क्रिकेट एसोसिएशन को 2.5 करोड़ रुपये का फंड दे, ताकि मैच का आयोजन हो सके।
यह मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि चार मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी हरी झंडी दे दी। आईपीएल के मैचों के लिए फंड मुहैया कराने का आदेश बीसीसीआई को दिया, ताकि मैचों का आयोजन हो सके। आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से होनी है। इसके अलावा बीसीसीआई में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तैनात लोढ़ा पैनल की सिफारिशों में स्पष्टीकरण देते हुए कोर्ट ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी बीसीसीआई में किसी भी पद पर नौ साल रह सकता है। इसके बाद वह किसी राय क्रिकेट संघ में पद ले सकता है। यही नियम राय क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर भी लागू होगा। वे भी नौ साल संघ में रहने के बाद बीसीसीआई में भी नौ साल रह सकते हैं।