रांची। झारखंड में आज केन्द्रीय सरकार के एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे केन्द्रीय श्रम, इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को काला झंडा दिखाकर विरोध कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों में रांची के हिनू चौक पर भिड़न्त हो गयी जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये जबकि पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि जब तोमर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तो झामुमो के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया और हवाई अड्डे के बाहर तथा हिनू चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने इसका विरोध किया। दोनों गुटों में भिड़न्त हो गयी जिसमें आधा दर्जन लोगों घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आयी हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और मामला भी दर्ज किया जा रहा है। इससे पूर्व गुरूवार को भाजपा के कथित समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग की थी जिस पर झामुमो ने कड़ा एतराज जताया था और राज्य में केन्द्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों का विरोध करने का एलान किया था।