नई दिल्ली (एजेंसी)। पृथक तेलंगाना को लेकर आंध्रप्रदेश में विरोध जारी है। इसी बीच प्रशासन ने अपना दम दिखाना भी शुरू कर दिया है। जहां एक ओर दिल्ली के आंध्र भवन में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू का अनशन जारी है वहीं आंध्र स्थित अपने आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे जगन मोहन रेड्डी को पांचवे दिन जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बुधवार को जगनमोहन रेड्डी की मां विजयम्मा ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वहीं गठजोड़ की बात को विजयम्मा टाल गई। दूसरी ओर सीमांध्र का इलाका सात दिनों से बिजली कर्मचारियों की हड़ताल झेल रहा है।
आंध्र को लेकर सोनिया के खिलाफ पोस्टर तेलंगाना को लेकर कांग्रेस का रुख नहीं बदलने के संकेत के बीचदिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन के मेन गेट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बनाकर पोस्टर लगाए गए हैं। इसी भवन में टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू अनशन पर है। एक पोस्टर में सोनिया के गले में कांग्रेस नेताओं के नरमुंड लटके दिखाए गए हैं। जबकि दूसरे पोस्टर में इशारों में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को भी हवा दी गई है।