राज्य
राष्ट्रपति बनने को लेकर मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
नागपुर : पिछले दिनों शिव सेना ने राष्ट्रपति के लिए मोहन भागवत को बेहतर विकल्प बताया था. अब इस मामले में खुद मोहन भागवत का बयान सामने आया है. मोहन भागवत ने इस मामले में कहा है कि, जो मीडिया में चल रहा है वह नहीं होगा.
राष्ट्रपति बनने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव आता भी है तो वह हमें स्वीकार नहीं है. वह राष्ट्रपति बनने के इच्छुक नहीं है.
बता दे कि शिवसेना सांसद और शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति पद के लिए एक बेहतर विकल्प बताया था. मुंबई में संवाददाताओं से मुखातिब हुए संजय राउत ने कहा था कि मोहन भागवत प्रखर राष्ट्रवादी भी हैं. हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए यह ठीक भी होगा.