अभी-अभी: आजम खान ने CM योगी से की अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की बात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कह दिया है कि दोनों पक्ष आपसी सुलह से यह मामला सुलझा लें। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगह ऐसे होर्डिंग्स और बैनर लगे हैं जिनमें मुसलमानों ने सीएम योगी से अयोध्या में मंदिर बनवाने की बात कही है। इन बैनरों की खास बात यह है कि इसे कुछ मुस्लिम संगठनों ने लगाया है। इन संगठनों ने होर्डिंग्स-बैनर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दोनों पक्षों से मिल-बैठकर मामला सुलझाने की अपील की गई है।
अयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर दोनों पक्ष तैयार
ऐसे ही एक संगठन ‘श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच’ के अध्यक्ष आजम खान ने लखनऊ में ऐसे करीब 10 होर्डिंग्स लगाए हैं, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आगे बढ़ने का आह्वान किया है। इस बारे में हमने जब आजम खान से संपर्क किया, तो बंदूकधारी गार्ड से घिरे आजम खान कहते हैं, ‘राम हिन्दुओं की तरह मुस्लिमों के लिए आदरणीय हैं. मुझे ‘जय श्री राम’ कहने में कोई हिचक नहीं।
आजम का दावा है कि उनके साथ बड़ी तादाद में युवा जुड़ रहे हैं। ये लोग दोनों समुदायों के बीच सौहार्द्र बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं। हालांकि इसके साथ ही आजम यह भी कहते हैं कि उन्हें इस कदम से बाद से कई धमकियां मिल रही हैं।
लगातार मिल रहीं धमकियां
आजम खां कहते हैं, ‘मुझे ई-मेल और फोन पर धमकी की जा रही है। वे मुझसे यह मुद्दा छोड़ने या फिर बाबरी मस्जिद दोबारा बनवाने के पक्ष में बोलने को कहने कह रहे हैं। इसके साथ ही वह कहते हैं कि उन्हें अपने वापस खींचने के लिए पैसों तक के ऑफर मिल रहे हैं। आजम कहते हैं कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है, लेकिन उन्होंने पुलिस से अब तक कोई सुरक्षा कवर नहीं मिला है।