विशाखापत्तनम। रडार से बच निकलने की क्षमता रखने वाले भारत के पहले स्वदेशी पनडुब्बी-रोधी लड़ाकू युद्धपोत आईएनएस कमोरटा को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को नौसैन्य बेड़े में शामिल किया। कमोरटा, ऐसा प्रमुख युद्धपोत है, जो पनडुब्बी युद्ध रोधी, हवाई और सतही हथियारों एवं सेंसरों के लिए प्रतिरोधी क्षमता रखने वाला है। यह भारतीय नौसेना के अपने संगठन रूडायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजाइनरू द्वारा डिजाइन किए गए उन चार एएसडब्ल्यू युद्धपोतों में से पहला है, जो रडार से बचकर निकल सकते हैं। इसपर छोटी दूरी की सतह से हवा में मार सकने वाली मिसाइलें और एटीडीएस प्रणाली होगी। यह एक एएसडब्ल्यू हेलीकॉप्टर को भी अपने साथ ले जा सकता है।