देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने राजधानी के प्रेस क्लब को गौरवशाली पेस क्लब और पत्रकारों के लिए जल्द ही गेस्ट हाउस बनाने की बात भी कही है। इसके अलावा पत्रकारों के सामुहिक बीमा और एक अवधि के बाद पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने की बात कही है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष नवीन थलेड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के महामंत्र भूपेंद्र कंडारी ने मुख्यमंत्र को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजधानी के साथ ही राज्य के पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण करने की मांग की गई थी। प्रेस क्लब महामंत्र ने यह ज्ञापन मुख्यमंत्र को पढकर सुनाया। ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकारों के लिए पत्रकार कल्याण कोष में प्रतिनिधित्व दिलाने, पत्रकार कल्याण कोष का लाभ सभी श्रेणी के पत्रकारों को देने, राज्य कर्मचारियों की भांति ही पत्रकारों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा व यू हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने, पत्रकारों के सामुहिक बीमा कराने, किसी भी अप्रिय घटना पर पीडित पत्रकार को पांच से 25 लाख रूपये तक की सुविधा दिए जाने, प्रेस क्लब की संपत्ति को प्रेस क्लब के नाम फ्रीहोल्ड करने, प्रेस क्लब भवन व गेस्ट हाउस निर्माण कार्य को तेजी के साथ आरंभ करने, 58 साल के बाद पत्रकारों को पेंशन दिए जाने सहित अन्य कई तरह की मांगे की गई थी।
मुख्यम़ंत्र ने ज्ञापन पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखेंगें। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, सहसचिव, प्रवीन बहुगुणा, संजीव कंडवाल, संप्रेक्षक रश्मि खत्री, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष गुप्ता, चेतन गुरूंग, मंगेश कुमार, प्रवीन डंडरियाल, देवेन्द्र नेगी, वीरेंद्र गैरोला, पत्रकार दर्शन सिंह रावत, विकास धूलिया, जितेंद्र अन्थवाल, सुबोध भट्ट आदि पत्रकार मौजूद रहे।