अन्तर्राष्ट्रीयअपराध

बदले की चाहत में 20 को मारा, कत्ल के बाद चाहता था लाशों को जलाना

पाकिस्तान के सरगोधा में दरगाह में वहीं के संरक्षक ने कथित तौर पर 20 लोगों को हमला कर मार गिराया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक इसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए दरगाह के संरक्षक अब्दुल वहीद कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार था और उसने लोगों को जहर देकर मारा है। इस हमले के बारे में एक शख्स ने बताया कि अब्दुल लोगों के कपड़े निकाल कर उन्हें आग लगाना चाहता था। उसने बताया कि वारदात की रात घटनास्थल से चींखने की आवाजें आ रही थी, लेकिन कोई वहां देखने के लिए नहीं गया कि आखिर हो क्या रहा है?

पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन में छपी खबर के मुताबिक इस बर्बर अपराध से जुड़े कई सच सामने आए हैं। पहला ये कि हमला करने वाला अब्दुल पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग में काम करता है और वो अक्सर यहां खिदमत करने के लिए यहां करता था। अब्दुल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल लिया है। जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसके अंदर एक भरी हुई नाराजगी बाहर आई। उसने बताया कि दरगाह से जुड़े इन्हीं लोगों ने दो साल पहले उसके धार्मिक नेता को जहर देकर मार दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि अब्दुल ने उन्हें ये सजा दी है।

अब्दुल ने बताया कि जिन लोगों ने उसके नेता को जहर दिया था, वे उसे भी जहर देना चाहते थे। हालांकि, वो खुद को उन लोगों से बचाता था, लेकिन उनके खिलाफ उसके मन में नाराजगी भरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि अब्दुल ने हत्या के लिए छूरे और डंडों का इस्तेमाल किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा कि वहां पड़ी ज्यादातर लाशे नग्न हालत में थी। इससे जुड़ा एक मामला श्रीन में हुआ, जिसने तूल नहीं पकड़ा। एक शख्स मजहर शाह ने अब्दुल पर आरोप लगाया कि वो महीने में दो या तीन बार दरगाह जाता था और लोगों को प्रताड़ित किया करता था।

Related Articles

Back to top button