CM योगी के सामने लगेगी यूपी के सभी बड़े अफसरों की क्लास
लखनऊ। आज यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने उत्तर प्रदेश के सभी बड़े अधिकारियों को पेश होना है। आज योगी के सामने सबकी क्लास लगने वाली है। पेश होने वाले सभी अधिकारी विभागों का प्रेजेंटेशन दिखाएंगे। वहीँ कल योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई है जिसमे किसानों की कर्ज़ माफी समेत कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ के समाने आज शिक्षा विभागों का लेखा जोखा पेश होगा
योगी के क्लास में अधिकारियों की क्लास लगेगी साथ ही उनकी परीक्षा भी होगी। आज से 20 अप्रैल तक प्रमुख सचिव सीएम योगी को अपने विभागों का प्रेजेंटेशन देंगे। आज बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों का लेखा जोखा पेश होगा। वहीं परीक्षाओं में नकल रोकने पर भी फॉर्मूला बनने की उम्मीद है।
आज से लेकर सत्रह दिनों तक रोजाना यह क्लास लगने वाली है। उनके साथ अपने विभाग के लिए रोडमैप भी होगा कि वो आने वाले वक्त में ऐसा क्या करने वाले हैं, जिससे जनता का फायदा होगा। इसके अलावा कल का दिन भी बेहद अहम है, क्योंकि सरकार बनने के 17वें दिन कैबिनेट की बैठक होगी।
अमूमन सरकार बनते ही कैबिनेट की बैठक हो जाती है। पहली कैबिनेट बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक सीएम योगी इसमें लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं। यांत्रिक कत्लखाने बंद करने का फैसला भी इसी बैठक में हो सकता है। इतना ही नहीं, भाग्यलक्ष्मी स्कीम और दलित उत्पीड़न के मामलों के लिए विशेष अदालतों की स्थापना पर भी फैसला इसमें मुमकिन है।
वहीं योगी आदित्यनाथ के सामने एक विशेष जाति को भर्तियों में फायदा पहुंचाने के आरोप में लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव को तलब किया गया है। UPPSC के चेयरमैन की शिकायत एमएलसी दिनेश सिंह ने की थी।