ज्ञान भंडार

अनाजमंडी में हुई आढतियों व मंडी प्रधान की बैठक

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बे के अनाजमंडी में आढतियों, मंडी प्रधान सतीश शर्मा सहित सदस्यों के साथ हैफेड इंस्पेक्टर जसबीर हुड्डा ने बैठक की। बैठक में लि¨फ्टग ठेकेदार को भी बुलाया गया। प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि गेहूं की मंडी 10 अप्रैल तक चल पड़ेगी। गेहूं के उठान को लेकर ठेकेदार अजमेर ¨सह को अवगत कराया कि पिछले दो-तीन साल से सभी आढ़ती गेहूं उठान से परेशान 

अनाजमंडी में हुई आढतियों व मंडी प्रधान की बैठक

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बे के अनाजमंडी में आढतियों, मंडी प्रधान सतीश शर्मा सहित सदस्यों के साथ हैफ

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बे के अनाजमंडी में आढतियों, मंडी प्रधान सतीश शर्मा सहित सदस्यों के साथ हैफेड इंस्पेक्टर जसबीर हुड्डा ने बैठक की। बैठक में लि¨फ्टग ठेकेदार को भी बुलाया गया। प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि गेहूं की मंडी 10 अप्रैल तक चल पड़ेगी। गेहूं के उठान को लेकर ठेकेदार अजमेर ¨सह को अवगत कराया कि पिछले दो-तीन साल से सभी आढ़ती गेहूं उठान से परेशान हैं, क्योंकि ठेकेदार गाड़ियों की भरपाई नहीं कर रहा था। अब ठेकेदार अजमेर ने आढतियों को विश्वास दिलाया कि 25 बड़ी गाड़ी में कलानौर मंडी को दूंगा और आढ़तियों ने विचार विमर्श कर फैसला लिया कि मंडी गेट पर नमी मापने की मशीन लगाई जाए। इससे गीला गेहूं मंडी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, हरभगवान, बिजेंद्र, मा. सीताराम, प्रेम¨सह, सुरेंद्र, गुरुचरण, महेंद्र, बिड्डू, राधेश्याम, नेशू पहलवान आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button