108 नहीं पहुंचने से बच्चियों की मौत, फिर शव वाहन नहीं मिला
डिंडौरी। जिले के सक्का बरेला गांव में रविवार रात सांप के काटने से दो मासूम बहनों की मौत हो गई। सीमा(4) और रंजना(6) बिस्तर में सो रही थी, इसी दौरान सांप ने उन्हें काट लिया, इसके बाद परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन वाहन वहां नहीं पहुंचा।
गांव से 25 किमी दूर जिला अस्पताल न ले जा पाने की वजह से दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पिता मुन्ना लाल और अन्य परिजन दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे। हद तो तब हो गई जब पोस्टमार्टम के बाद शवों को ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन ही नहीं मिला।
कलेजे पर पत्थर रखकर परिजनों को दोनों के शवों को ऑटो रिक्शा में सामान रखने वाली जगह में रखकर ले जाना पड़ा। इस दौरान आगे बैठे बच्चियों के माता-पिता रोते हुए बार-बार पीछे मुडकर उनके शवों पर हाथ फेरते रहे। अस्पताल के बाहर मौजूद जिसने भी उन्हें इस हाल में देखा उसकी आंखों से आंसू निकल आए।