पिम्पल्स की समस्या में फायदेमंद है निम्बू और शहद
निम्बू हमारी खूबसूरती और सेहत दोनों को सुरक्षित रखने का काम करता है.पिम्पल्स की समस्या में भी निम्बू बहुत असरकारक होता है.
आइये जानते है की कैसे निम्बू के इस्तेमाल से पिम्पल्स से छुटकारा पाया जा सकता है.
1-पिम्पल्स की समस्या में नींबू के रस के साथ शहद के इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.एक कटोरी में नींबू के रस में शहद मिलाये.इस पेस्ट को पिम्पल्स की जगह पर लगाए.इस पेस्ट को पांच मिनट के लिए पिम्पल्स पर लगा रहने दे.फिर ठन्डे पानी से अपने चेहरे को साफ़ कर ले.
2-मुहांसो को ठीक करने के लिए नींबू और अंडे का सफेद भाग मिलाकर अच्छी तरह फेंट कर मिला ले.इस पेस्ट को अपने पिम्पल्स पर लगाए.पांच से सात मिनट के बाद इस हिस्से को गर्म पानी से धो लें .
3-चने के में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को पिम्पल्स वाली जगह पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर हलके गुनगुने पानी से धो लें
4-पिम्पल्स पर नींबू और दही के पेस्ट लगाने से भी इस समस्या में आराम मिलता है.