PAK ने फिर तोडा सीज़फायर, राजनाथ ने तत्काल बुलाई हाईलेवल मीटिंग
जम्मू कश्मीर। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। बर्फीला मौसम समाप्त हो जाने और मौसम में गर्माहट आने के ही साथ पाकिस्तान कई बार आतंकियों की सहायता से घुसपैठ के प्रयास कर चुका है लेकिन इस बार तो उसने सीधे सीज फायर का उल्लंघन ही कर दिया। जी हां, जम्मू कश्मीर के पुंछ व बीजी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा मोर्टार से हैवी फायर किया गया। भारत ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का करारा जवाब दिया है।
भारतीय सुरक्षा दल ने अपनी पोस्ट से पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दिया और गोलीबारी की। भारत की गोलीबारी से पाकिस्तान पस्त हो गया है। हालांकि पाकिस्तान द्वारा मोर्टार से दागे गए गोलों का असर भारत की पोस्ट और गांव में भी हुआ लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
जम्मू कश्मीर को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ही साथ गृह सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।