स्पोर्ट्स

IPL का आज से शानदार आगाज, टीम Sunrisers से भिड़ेगी RCB

हैदराबाद। रोमांचक मुकाबलों और मनोरंजन के भंडार आईपीएल का आज से शानदार आगाज होने जा रहा है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले दसवें संस्करण के रंगारंग कार्यक्रम रंग जमाएंगे। जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों का मिला जुला तड़का दिखेगा। मंगलवार को विराट कोहली ने ट्विटर पर आईपीएल टीमों के सभी कप्तानों के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की।

IPL का आज से शानदार आगाज, टीम Sunrisers से भिड़ेगी RCB

विवादों और सफलता के उतार-चढ़ाव की गवाह रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने दसवें साल में प्रवेश कर चुकी है। बुधवार को हैदराबाद में पिछली बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।

विराट के बिना भिड़ेगी चैंपियन सनराइजर्स

-टूर्नामेंट को लेकर उत्साह पहले जैसा ही है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की तकलीफ रहेगी कि कई नामचीन स्टार नहीं खेल रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का है, जो कंधे में चोट के कारण लीग के शुरुआती चरण से बाहर हैं।

 

-कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी या तो पूरे टूर्नामेंट में या फिर से शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएंगे जिससे इसकी चमक कुछ फीकी पड़ गयी है। कोहली का आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहना एक झटका था ही, ऊपर से फॉर्म में चल रहे ओपनर केएल राहुल भी चोट के चलते इस सत्र से ही बाहर हो चुके हैं।

-कोहली की अनुपस्थिति में शेन वॉटसन टीम की कमान संभालेंगे। धाकड़ बल्लेबाज एबी डी’विलियर्स भी चोट से जूझ रहे हैं और उनके खेलने पर भी संशय बरकरार है। लेकिन सभी की नजरें क्रिस गेल पर होंगी, जिनकी आतिशी बल्लेबाजी आईपीएल में हमेशा से देखने को मिली है।

-हैदराबाद की कोशिश संतुलित टीम के साथ अच्छी शुरुआत करने की होगी। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली इस टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, आशीष नेहरा, केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, पिछले संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान वार्नर के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button