उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने पूजन कर रामनवमी को किया गृह प्रवेश

लखनऊ। प्रदेश के विधि-न्याय, सूचना, युवा व खेल राज्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को रामनवमी के मौके पर अपने सरकारी आवास बटलर पैलेस स्थित ए-2 में विधि विधान से पूजन कर गृह प्रवेश किया। इस मौके पर मां भगवती व सत्यनारायण भगवान की कथा के बाद हवन-पूजन हुआ। नीलकंठ तिवारी वाराणसी की शहर दक्षिणी से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। उन्हें पार्टी ने सात बार से लगातार विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी दादा का टिकट काट कर प्रत्याशी बनाया था। यह सीट भाजपा के लिए बेहद अहम मानी जा रही थी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पहले दिन लंका से जनता दर्शन के जरिए नीलकंठ के पक्ष में माहौल बनाया। इसका लाभ मतगणना के दिन साफ तौर पर नजर आया। जब नीलकंठ तिवारी को 92560 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा-कांग्रेस गठबंधन के डॉ. राजेश मिश्र को 75334 वोट हासिल हुए। चुनाव जीतने के बाद ही माना जा रहा था कि नीलकंठ को प्रदेश सरकार में स्थान मिल जायेगा। इसके बाद उन्हें योगी सरकार में न सिर्फ राज्य मंत्री बनाया गया, बल्कि अहम विभाग भी दिये गये। इस मौके पर आलोक श्रीवास्तव, नीलमणी तिवारी, वीरेंद्र सिंह, प्रभातम सिंह, ललन यादव, संजय राय, अनुज सिंह, रजनीश पांडेय, धन्नजय राय, सीबीआई पाण्डेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button