अन्तर्राष्ट्रीय

भारत ने की इसराइल के साथ दो अरब डॉलर की मिसाइल डील

येरुशलम. इसराइल ने भारत के साथ मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर करार किया है जिसकी लागत लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर है. इसराइल के आईएआई ने यह जानकारी दी है कि भारत के साथ मीडियम लेवल के सतह से हवा में प्रहार करने वाली डेवलप मिसाइल सप्लाय करने के लिए लगभग दो अरब डॉलर का सौदा हुआ है.

भारत ने की इसराइल के साथ दो अरब डॉलर की मिसाइल डील

आईएआई ने कहा है कि इस सौदे में आईएआई का हिस्सा 1.6 अरब डॉलर होगा और शेष एक अन्य सरकारी रक्षा कंपनी जो आईएआई को उपकरण देगी. आईएआई के अधिकारी जोसेफ वीस ने एक बयान में कहा कि भारत का हमारे साथ डील करना, आईएआई की क्षमताओं पर विश्वास दिखाता है.

प्रेसिडेंट रूवेन रिवलिन ने इस बारे में कहा है कि बीते वर्ष नवम्बर में भारत यात्रा के दौरान इस डील को लेकर कई भारतीय नेताओ से चर्चा की थी, डील होने के बाद प्रेसिडेंट ने जोसेफ वीस को बधाई भी दी है और इस डील को ऐतिहासिक बताया है.

Related Articles

Back to top button