राष्ट्रीय

एयर इंडिया पर फिर सांसद वार, TMC की डोला सेन ने हंगामा काटा और लेट करवा दी फ्लाइट

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने का मामला शुक्रवार को किसी तरह निपट गया, लेकिन अब टीएमसी सांसद की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा कर 30 मिनट की देरी कराने का मामला सामने आया है।
एयर इंडिया पर फिर सांसद वार, TMC की डोला सेन ने हंगामा काटा और लेट करवा दी फ्लाइट
 न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि टीएमसी की राज्यसभा सांसद डोला सेन की वजह से दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 30 मिनट की देरी हुई है। फ्लाइट में देरी इसलिए हुई क्योंकि सांसद ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने से मना कर दिया था।

एएनआई के मुताबिक, एयर इंडिया के स्टाफ ने सांसद डोला सेन से अनुरोध किया था कि वह अपनी वरिष्ठ नागरिक मां को इमर्जेंसी एग्जिट से हटा लें, पर सांसद इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुईं और उन्होंने  हंगामा खड़ा कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक सांसद की मां व्हील चेयर पर थीं और नियमों के अनुसार एग्जिट के पास वह बैठ नहीं सकती थीं। क्रू ने सांसद से सीट बदलने के गुजारिश की लेकिन वह अनिच्छुक थीं।

Related Articles

Back to top button