इकॉनमिक टाइम्स में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है, इस मामले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) में रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें आरके नगर में वोटर्स को बांटे गए कैश के डाक्युमेंट, ड्रग सप्लायर से अधिकारियों को दी गई घूस और कुछ दूसरी चीजें भी है।
मीडिया में लीक डाक्युमेंट के मुताबिक, शशिकला गुट के लोगों ने अपने 7 मंत्रियों को 89.5 करोड़ रुपए आरके नगर में बांटने के लिए दिया। इसमें उन्हें 85 फीसदी वोटर्स को कैस देने का टार्गेट दिया गया। डीएमके नेता स्टालिन ने लिस्ट में शामिल मंत्रियों और इस मामलेकी सीबीआई जांच की मांग की है।
बताते चलें कि शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री और उनके करीबियों के घर पर छापा मारा था। वहां से उन्हें 5.5 करोड़ रुपए कैश मिले थे। 89 करोड़ रुपए के डाक्युमेंट्स मिले थे।