अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने दो भारतीय-अमेरिकियों को अहम पदों के लिए किया नॉमिनेट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो भारतीय मूल के अमेरिकियों को अपने प्रशासन में प्रमुख पद के लिए नामांकित किया है। यह नियुक्ति कॉपीराइट, पेटेंट और ट्रेडमार्क कानूनों को लागू करने की रणनीति के समन्वय के लिए जिम्मेदार प्रमुख प्रशासनिक पदों पर की गई है। भारतीय मूल के विशाल अमीन और निओमी राव को ट्रंप ने शुक्रवार को अपने प्रशासन में पेटेंट और कॉपीराइट के नियामक के प्रमुख पद के लिए नामांकित किया। 
 
इन दोनों अधिकारियों के ऊपर 75 प्रतिशत संघीय अधिनियमों को हटाने की दिशा में अहम योजना भी बनानी होगी। अमीन को इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी एनफोर्समेंट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जबकि  राव को सूचना एवं नियामक कार्य विभाग का प्रशासक नियुक्त किया गया है। 

अमीन ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन में भी व्हाइट हाउस में गृह नीति के एसोसिएट डाइरेक्टर, अमेरिकी वाणिज्य विभाग में विशेष सहायक और ऑफिस ऑफ सेक्रेटरी में एसोसिएट डाइरेक्टर के तौर पर काम किया है।  

अमीन ने जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी से न्यूरोसाइंस में स्नातक और वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है। जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर राव इस समय अमेरिका के ऐडमिनिस्ट्रेटिव कॉंफ्रेंस में पब्लकि मेंबर हैं। राव ने इससे पहले संघीय सरकार के तीनों अंगों में काम किया है। 

Related Articles

Back to top button