अपराधस्पोर्ट्स

IPL शुरू होते ही हरकत में आए सट्टेबाज, राजस्थान पुलिस ने 6 को पकड़ा

क्रिकेट का महासमर कहे जाने वाले आईपीएल के शुरू होते ही सट्टेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. राजस्थान पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से काफी सामान भी जब्त किया है.

मामला राजस्थान के भरतपुर का है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें मुखबिर के जरिए जुरहा पीएस इलाके में सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस जांच में खबर पुख्ता निकली. जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और सट्टेबाजी से जुड़े 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 34 हजार रुपये नकद, कई मोबाइल, लैपटॉप और एलसीडी बरामद की हैं. सर्किल ऑफिसर रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि आरोपी गुजरात लॉयन और कोलकाता नाइट राइडर टीम के बीच होने वाले मैच में सट्टा लगवा रहे थे.

फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टेबाजी के इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. वहीं पुलिस की एक टीम इनके क्रिकेट कनेक्शन की भी जांच कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button