पटना। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि दस सीटों की तुलना 243 सीटों से नहीं की जा सकती। दस सीटों में छह की अपेक्षा थी लेकिन चार सीट ही जीत पाए। हमें चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिली। हम जनता फैसले को स्वीकार करेंगे। यह चुनाव नॉक आउट मैच नहीं था और न ही सत्ता सेमीफाइनल। लोस में लहर के बाद नरकटियागंज में हारे मोहनिया में हारे इस बार दोनों जगह जीत गए। उपचुनाव में स्थानीय मुददों पर लड़ा जाता है। चुनाव सरकार बनाने व बिगाड़ने का नहीं था। इस मौक पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू के लोग बार बार इस चुनाव का लोस चुनाव के वोट से तुलना करना चाहते हैं लेकिन लोस व इससे कोई तालमेल नहीं है। बिहार का स्वभाव परिवर्तन का है। कई ऐसे विस क्षेत्र में पहले महागठबंधन को ज्यादा वोट पर हम इस बार हम जीते। पूरे चुनाव स्थानीय स्तर पर सिमट गया। इसलिए परिणाम उसके अनुसार आया। अपेक्षाकृत चुनाव परिणाम नहीं मिले। चुनाव में मंडल का असर नहीं। पार्टी हार की समीक्षा करेगी। कमियों को दूर करेंगे। मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाडेय ने कहा कि नीतीश जो कभी लालू प्रसाद के राज को जंगलराज कहा करते थे आज वह उससे इनकार कर रहे हैं। यह बात मुझे काफी अजीब लगी। उन्होंने जो सलाह भाजपा के नेताओं को दी उसे अपने यहा लागू करना चाहिए।