हरिद्वार (एजेंसी)। उत्तराखण्ड सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धनसिंह रावत का डामकोठी पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। धनसिंह रावत हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी ने उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान डिग्री कॉलेज में सत्र शुरू होने के कई महीनों बाद संविदा पर रखे गये कर्मचारियों की परिपाटी का विरोध करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेजों की इस परिपाटी से जहां छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है वहीं संविदा पर रखे जाने वाले शिक्षकों का भी प्रबंध समितियां शोषण करती है।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां धनसिंह रावत से जनपद हरिद्वार में उच्च शिक्षा को लेकर एक बड़ी संस्था स्थापित करने की मांग रखी वहीं जनपद के विभिन्न डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालय में शिक्षकों, प्रोफेसरों की कमी तथा डिग्री कॉलेजों संविदा और ठेकेदारी प्रथा की तर्ज पर शिक्षकों की नियुक्ति का भी विरोध किया। डामकोठी पहुंचने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, नरेश शर्मा, कामिनी सडाना, महिला मोर्चा अध्यक्ष गोमती मिश्रा, गुरप्रीत कौर, सरोज जाखड़, बिंदिया गोस्वामी, अंजू वधवा सहित भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सप्तऋषि मण्डल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विदित शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, मण्डल मंत्री दीपक पंत, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, दीपांशु विद्यार्थी, आशुतोष झा, गगन यादव, प्रवक्ता संजय वर्मा, विशाल गोस्वामी ने राज्यमंत्री धनसिंह रावत को रूद्राक्ष की माला और गंगाजली भेंट कर उनका स्वागत किया।