राष्ट्रीय

केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में ढील देखकर डीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर काम बहुत धीरे चल रहा है। इस कारण राज्य की जिलाधिकारी रंजना ने व्यवस्था में इतनी सुस्ती देख लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता की फटकार लगाई साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में तैनात अधिशासी अभियंता समेत दस इंजीनियरों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में ढील देखकर डीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायत

अभी-अभी : MLA ने किया खुलासा, बंपर शराब पीती हैं हेमा मालिनी

उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भी की है। दरअसल केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खोल दिए जाएंगे। गौरीकुंड से केदारनाथ तक करीब 16 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग की मरम्मत समेत अन्य कई कार्य 20 अप्रैल तक पूरे किए जाने हैं। जिनपर खुद जिलाधिकारी अपनी पैनी नजर रखें हुई हैं।

कारों पर महा डिस्काउंट, 4 लाख तक की छूट

उन्होंने निर्माण कार्य की स्थिति देखकर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरपाल को कहा कि जिस तरह धीमे गति से कार्य चल रहा है उन्हें नहीं लगता कि दी गई समयावधि में कार्य पूरे हो पाएंगे। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है और कहा कि दिए गए समय में सारे कार्य पूरे हो जाने चाहिए। उन्होंने ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी देवानंद को सोनप्रयाग में कैंप कर कार्यों की प्रगति पर निगाह रख प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

योगी के इस फार्मूले से देश में सबसे ताकतवर हो जाएंगे यूपी के युवा…

बता दें, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), बद्रीनाथ मंदिर समिति व प्रशासन की टीम केदारनाथ पहुंच गई हैं। जीएमवीएन यहां यात्रियों के भोजन तो अन्य टीमें मंदिर में इंतजाम दुरुस्त करेंगी।

खुशखबरी : मोदी सरकार लाएगी अगले तीन साल में नौकरियों की बहार

20 अप्रैल तक 100 बायो डायजेस्टर शौचालय, सोनप्रयाग में घोड़ा पड़ाव का निर्माण, सोनप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय, राजमार्ग पर स्लोप स्टेबिनाइजेशन, सोनप्रयाग-रामबाडा तक पैदल मार्ग की मरम्मत, पैदल मार्ग पर रेन शेल्टर व रिफ्रेशमेंट शेल्टर आदि कार्य पूरे करने हैं।

अभी-अभी : गरीबों को इलाज के लिए योगी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान…

जिलाधिकारी रंजना ने जिन इंजीनियरों के वेतनों पर रोक लगाई है उनमें ये- ये शामिल हैं-

कड़ी टक्कर : अब JIO की होगी छुट्टी, Airtel ने लांच किया शानदार ऑफर

दीवान चंद्र-अवर अभियंता

इंद्रजीत बोस-अधिशासी अभियंता

Related Articles

Back to top button