कभी भी शुरू हो सकता है उ.कोरिया-अमेरिका युद्ध : चीन
बीजिंग : चीन ने उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर कहा है कि दोनों पक्षों के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कल कहा था कि अगर युद्ध होता है तो कोई भी इसका विजेता नहीं होगा।
कारों पर महा डिस्काउंट, 4 लाख तक की छूट
अभी-अभी : गरीबों को इलाज के लिए योगी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान…
श्री वैंग ने कहा, “हमें महसूस होता है कि किसी भी समय दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो सकता है। मुझे लगता है कि सभी संबंधित पक्षों को इस स्थिति के संबंध में अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए। हम सभी पक्षों से एक दूसरे को शब्दों या किसी कार्य से उत्तेजित न करने का आग्रह करते हैं। हमें डर है कि ऐसा न होने पर स्थिति इतनी बिगड़ जायेगी कि इसे संभालना मुश्किल हो जायेगा।”
अभी-अभी : MLA ने किया खुलासा, बंपर शराब पीती हैं हेमा मालिनी
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की समस्या से निपट लिया जायेगा। अगर चीन हमारा साथ देने का निर्णय करता है तो यह बहुत अच्छा होगा। अगर चीन साथ नहीं देता है तो हम अकेले ही उत्तर कोरिया से निपट लेंगे। अमेरिका की इस टिपण्णी के बाद उत्तर कोरिया ने भी शुक्रवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अमेरिका की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का बेरहमी से जवाब दिया जायेगा।