अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका में कूड़े के ढेर में दब गईं 10 जिंदगियां

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी के बाहर एक इलाके में कूड़े के ढेर के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ तथा अग्निकांड की वजह से प्रभावित 300 फुट ऊंचा कूड़े का ढेर शुक्रवार शाम अचानक ढह गया।

अभी-अभी : MLA ने किया खुलासा, बंपर शराब पीती हैं हेमा मालिनीश्रीलंका में कूड़े के ढेर में दब गईं 10 जिंदगियां

अभी-अभी : गरीबों को इलाज के लिए योगी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान…

इसकी चपेट में 60 से अधिक मकान आ गए, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 100 से अधिक मकान धराशायी हो गए। घटना में कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका को लेकर बचाव अभियान रात भर जारी रहा। अधिकारियों ने कहा कि घटना में घायल हुए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 180 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

CM योगी का ऐलान, 75 जिलों में हर समय दौड़ेंगी 150 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने आपदा प्रबंधन केंद्र को प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। इलाके के निवासी कूड़े के ढेर को हटाकर दूसरी जगह ले जाने के लिए कई महीनों से अधिकारियों से अपील कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button