उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

आर्यकुल कॉलेज में रोजगार-मेला आर्य-निषेवा-2017 का शुभारम्भ

रोजगार मेले में सैकडों छात्र एवं छात्राए साक्षात्कार में शामिल हुए

लखनऊ,15 अप्रैल। नटकुर चन्द्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजेज में शनिवार को रोजगार-मेला आर्य-निषेवा 2017 का शुभारम्भ हुआ। इस दो दिवसीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में डॉं. जगदीश गॉंधी (फाउंडर मैनेजर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल), सत्येंद्र कुमार सिंह (एस.डी.एम.) सरोजनी नगर, लखनऊ, राजेश सिंह चौहान (समाजसेवी), अरविन्द सिंह (संपादक, शिक्षक उद्बोधन पत्रिका), कालेज के चेयरमैन के.जी.सिंह व निदेशक सशक्त सिंह मौजूद रहे। डॉं गॉंधी ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती मॉं के चरणो में पुष्प अर्पित किए एवं फीता काटकर मेगा जॉब फेयर आर्य-निषेवा 2017 का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि डॉं जगदीश गॉधी ने छात्रों को करियर से जुडे कई मूल मन्त्रों की जानकारी दी साथ ही साथ उन्होंने मुनष्य के ‘तीन ज्ञान‘ के बारे में बताया। भौतिक ज्ञान, सामाजिक ज्ञान तथा अध्यात्मिक ज्ञान, इन तीनो ज्ञानों को प्राप्त कर मनुष्य हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है और छात्रों को साक्षात्कार के लिए प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढाया। इस रोजगार मेले ‘आर्य-निषेवा 2017‘ के पहले दिन 28 बडी कंपनियॉं शामिल हुई, जिसमें खासतौर से कोटेक महिन्द्रा, ग्लोबस, रेड चीफ, एल.आई.सी. एच.डी.एफ.सी., वैद्यनाथ, एल्बर्ट डेबिट, लॉ प्रिस्टाइन, भारत सीरम, जेनपेक्ट, जानकी फार्मा, चन्दन फार्मा, राइस फार्मा लैब, ट्रोइका फार्मास्यूटिकल, सी कोर इंडिया टेक्नो साल्यूशन प्राइवेट, ए.पी.एस. पैनाशियु प्राइवेट लिमिटेड एवं एजिस सहित 28 कम्पनियॉ शामिल हुई।


आज प्रथम दिन 3 बजे तक 475 विद्यार्थियो ने पंजीकरण कराकर साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें 125 विद्यार्थियो ने साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस मेगा जॉब फेयर को ‘रेडियो मिर्ची‘ ने भी कवर किया।


आने वाली कम्पनियों में मुख्य रूप से फार्मा के छात्रों के साथ ही एम.बी.ए. बी.बी.ए., बी.कॉम, पत्रकारिता एवं जनसंचार (बी.जे.एम.सी) व अन्य विभागो के छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा कर कम्पनियों से आये एच.आर. प्रतिनिधि के सामने साक्षात्कार दिये। इसके साथ ही कालेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने बताया कि यह रोजगार मेला आर्य-निषेवा 2017 कल भी चलेगा। जो छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रशन नहीं करा सकेें है व रविवार को भी इसमें भाग ले सकते है और साक्षात्कार में शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते है। इसके साथ ही कम्पनियों से आए एच.आर. प्रतिनिधियों ने बताया कि कल के दिन कम्पनियों के द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं के नियुक्ति पत्र भी वितरित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button