उत्तराखंडराज्य

सांप्रदायिकता और आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती: कैलाश सत्यार्थी…

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, नशाखोरी, आतंकवाद और सांप्रदायिकता आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती हैं।

हरिद्वार: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, नशाखोरी, आतंकवाद और सांप्रदायिकता आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में नई पीढ़ी को ज्यादा जिम्मेदार होना होगा।शनिवार को हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सत्यार्थी ने छात्रों कहा ‘आज आप इस परिसर से पंचामृत लेकर जा रहे हैं। यह आपके जीवन में प्रकाश पुंज का काम करेगा।’

बड़ीखबर : यूपी में जीत के बाद 2019 ,के लिए ये है बीजेपी ने किया यह बड़ा ‘प्लान’

अभी-अभी: अखिलेश मायावती के साथ गठबंधन करने को तैयार, दिया ये बड़ा बयान…

छात्रों को जीवन का मूलमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता मिलने पर विनम्र बने रहिए। नोबेल विजेता ने कहा कि वह पहली बार किसी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। उन्होंने केदारनाथ आपदा केदौरान पीडि़तों की मदद के लिए शांतिकुज के कार्यों की सराहना के साथ ही कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या को राज्यसभा की सदस्यता न लेने के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button