अन्तर्राष्ट्रीय
तुर्की में आपातकाल की अवधि 3 महीने के लिए बढ़ेगी
अंकारा: तुर्की में आपातकाल की अवधि को अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है। समाचार एजेंसी ने उपप्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमस के हवाले से बताया कि आपातकाल की अवधि को 19 अप्रैल से और तीन महीने के लिए बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों विशेष रूप से आतंकवादी संगठन फेतुल्लाह आतंकवादी संगठन (फेटो) से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए आपातकाल की अवधि में विस्तार किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने आपातकाल की अवधि बढ़ाने की सलाह दी। गौरतलब है कि तुर्की ने सैन्य तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद 20 जुलाई 2016 को देश में आपातकाल लगा दिया था। इस तख्तापलट की कोशिश के लिए निर्वासित धर्मगुरू फेतुल्लाह गुलेन को जिम्मेदार ठहराया है।