ज्ञान भंडार
गूगल अर्थ का नया संस्करण 18 अप्रैल को लॉन्च होगा…
न्यूयॉर्क। सर्च इंजन गूगल कथित तौर पर गूगल अर्थ के नए संस्करण को लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे न्यूयॉर्क में 18 अप्रैल को पृथ्वी दिवस को लेकर एक समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा। गूगल ने न्यूयॉर्क के व्हिटनी म्यूजियम ऑफ आर्ट में पृथ्वी दिवस के विषय पर एक कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भेजा है।
गूगल अर्थ एक आभासी दुनिया है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता उपग्रहों द्वारा ली गई पृथ्वी की तस्वीरों से रूबरू होते हैं। यह 15 मीटर से 15 सेंटीमीटर के बीच रिजॉलूशन का इस्तेमाल करता है। गूगल अर्थ पर किसी भी इलाके को सर्च किया जा सकता है। माना जा रहा हैकि गूगल अर्थ का नया संस्करण गूगल मैप एप की जगह ले लेगा। साल 2008 में गूगल ने गूगल मैप में स्ट्रीट व्यू फीचर को शामिल किया था।