शराब की बिक्री को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब उत्तराखंड में शराब की दुकानें सिर्फ 6 घंटे के लिए ही खुलेंगी। इसे लेकर उत्तराखंड के मुखिया ने घोषणा कर दी है।इन दुकानों को खोलने का समय भी तय किया गया है। राज्य में शराब की बिक्री दिन में तीन बजे से लेकर रात के 9 बजे तक ही होगी।
इसके बाद दुकानें बंद हो जाएंगी। बता दें कि महिलाओं ने शराबबंदी के खिलाफ खास अभियान छेड़ रखा है। महिलाएं शराब के दुकानों को तोड़ भी रही हैं और साथ में जगह-जगह प्रदर्शन भी कर रही हैं। शराब के खिलाफ चल रहे इस अभियान ने उत्तराखंड सरकार को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह शराब के सेवन को लेकर ठोस नीतियां बनाए। यह भी कहा जा रहा था कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपनी सरकार के एक महीना पूरा होने पर शराबबंदी की घोषणा की है।