व्यापार

गैलेक्सी एस8 तथा एस8प्लस हुए भारतीय बाजारों में उपलब्ध…

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने अपने महत्वाकांक्षी गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस स्मार्टफोन को क्रमश: 57,900 रुपये तथा 64,900 रुपये में भारतीय बाजार में बुधवार को उतार दिया। वॉइस असिस्टैंट तकनीक से लैस 5.8 इंच डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस8 तथा 6.2 इंच डिस्प्ले वाला गैलेक्सी एस8प्लस प्री ऑर्डर पर बुधवार को अपराह्न तीन बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन पांच मई से फ्लिपकार्ट तथा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एच.सी.होंग ने कहा, “गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस जैसे स्मार्टफोन को बाजार में उतारकर सैमसंग अर्थपूर्ण नवाचारों की सीमा लांघ गई है। गैलेक्सी एस8 तथा गैलेक्सी एस8प्लस हमारे विश्वास, बेहतरीन नवाचारों की हमारी विरासत, अनोखे डिजाइन और हमारे ‘मेक फॉर इंडिया’ के वादे का प्रतीक है।” आकार में बड़ा होने के बावजूद दोनों स्मार्टफोन गोलाकार किनारों वाले अपने बेहतरीन डिजाइन तथा सुडौल किनारों के कारण कॉम्पैक्ट हैं और उन्हें आराम से चलाया जा सकता है। स्मार्टफोन के दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन उन्हें अतिरिक्त मजबूती प्रदान करता है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, “ये स्मार्टफोन हमारे ग्राहकों को न्यू मोबाइल लाइफ की तरफ ले जाते हैं, जहां नवाचार की ताकत उन्हें हर सीमा से परे ले जाता है। दोनों स्मार्टफोन बीजेल लेस कव्र्ड एज इनफिनिटी डिस्प्ले लैस जो प्रिस्टिन ग्लास से कवर्ड है और इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो मल्टी फ्रेम प्रॉसेसिंग तथा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है। साथ ही उनमें आठ मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट शूटर कैमरा है।

दोनों ही स्मार्टफोन आईपी68 रेटेड हैं, जिनका मतलब उनपर धूल तथा पानी का कोई असर नहीं होता है। साथ ही इनमें आयरिस स्कैनर, फेस रिकॉग्निशन तथा फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी सुरक्षा विशेषताएं हैं। होम बटन को ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है।दोनों स्मार्टफोन में इक्सिनॉस ऑक्टाकोर (2.35 गीगाहट्र्ज क्वाड प्लस 1.9 गीगाहट्र्ज क्वाड) प्रोसेसर हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है और इनमें यूएसबी-सी तथा 3.5 मिलिमीटर के हेडफोन जैक हैं।

Related Articles

Back to top button