उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मंच पर लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे,जानें पूरी खबर…
उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने यहां बुधवार को सार्वजनिक मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाकर राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मचा दी।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने यहां बुधवार को सार्वजनिक मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाकर राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मचा दी। इतना ही नहीं, वह तीन तलाक के विरोध में भी बोले।
मुरादाबाद के पंचायत भवन में ‘एक शाम आरटीआई कार्यकर्ताओं के नाम’ कार्यक्रम में हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। उस्मान तीन दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आए हए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को बारीकी से आरटीआई के बारे में बताया, साथ ही साथ तीन तलाक पर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। मुख्य अतिथि ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की सीख भी दी, लेकिन संचालन कर रहे बीजेपी नेता संजीव आकांक्षी ने आरटीआई के इस कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम की बात छेड़ने पर ऐतराज जताया। इस पर हाफिज उस्मान ने दोबारा माइक संभाला और मंच से ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा दिए। उस वक्त मंच पर सभी बड़े अधिकारी- मंडलाआयुक्त, जिलाधिकारी और महापौर भी मौजूद थे।