नैनीताल में ऐसे चली मॉक ड्रिल
गुरुवार को नैनीताल के मल्लीताल फ्लैट्स मैदान पर बने कन्ट्रोल रूम में 9 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली कि भवाली रोड पाइंस के जंगल मे भूषण आग लगी है। तत्काल वन विभाग के अफसर कर्मचारी, एसडीआरएफ, फायर कर्मी व सेना के जवान आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने में एक एक पीआरडी व एक फायर कर्मी झुलस गया तो दो जंगली जानवर घुरड़ व काकड़ झुलस कर मर गए। इसके अलावा 5 गायें भी झुलसी। घायल गायों का मौके पर उपचार किया गया तो जख्मी जवानों को आपातकालीन वाहन से मल्लीताल अस्थाई शिविर भेजा गया।
जहाँ डॉ राजेश साह के नेतृत्व में चिकित्सक व कर्मचारियों ने घायलों का उपचार किया। एक सर्जन को गंभीर घायल का ऑपरेशन करने मौके पर भेजा गया है। करीब डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग से 3375 रुपए की प्रारंभिक क्षति का आंकलन किया गया। आज नैनीताल जिले के पाइंस के अलावा हल्द्वानी शीशमहल लीसा डिपो, धारी तहसील के मटियाल, गरमपानी के मझेड़ा गांव में दावानल की मॉक ड्रिल की गई। इसमें डीएफओ डीएस मीणा, कुबेर सिह बिष्ट, उमेश जोशी, प्रकाश जोशी, दिनकर तिवारी, जीएम त्रिलोक मर्तोलिया, रोहिताश शर्मा, एसपी सिटी हरीश सती, सीओ विजय थापा समेत वन विभाग के 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी व वन वॉचर शामिल थे।