राज्य
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 60 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर
मुंबई. राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 60 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अश्विन मुद्गल को नागपुर मनपा का नया आयुक्त बनाया गया है। अश्विनी अब तक सातारा में जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। वहीं नागपुर के मौजूदा मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर को पिंपरी चिंचवड का मनपा आयुक्त नियुक्त किया गया है। आगे जल्द ही होंगे और तबादले…
माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही कुछ और तबादले करेगी। नितिन गद्रे अब पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले वे जीएडी में जांच अधिकारी के पद पर तैनात थे। इस जगह अब वसला नायर की नियुक्ति की गई है। सिसकाम के प्रबंध निदेशक रहे एसवीआर श्रीनिवास को धारावी विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है।
मुगलीकर अब औरंगाबाद मनपा के आयुक्त
औरंगाबाद मनपा आयुक्त रहे ओपी बाकोरिया को अकोला महाराष्ट्र राज्य बीज कार्पोरेशन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं अब डीएम मुगलीकर को औरंगाबाद का मनपा आयुक्त बनाया गया है। अकोला के जिलाधिकारी जी श्रीकांत को इसी पद पर नांदेड़ भेज दिया गया है। जबकि आस्तिक पांडे अकोला के नए जिलाधिकारी होंगे।
औरंगाबाद की जिलाधिकारी रहीं निधि पांडे को राजीव गांधी आरोग्य योजना सोसायटी का सीईओ नियुक्त किया गया है।
एसएम केंद्रेकर औरंगाबाद एमएसईडीसीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक होंगे। अब तक बुलढाणा के कमिश्नर रहे विजय झेडे को खेल आयुक्त बनाया गया है। आरवी गामे को उस्मानाबाद का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
महेश झगड़े नाशिक के विभागीय आयुक्त
महेश झगड़े को नाशिक डिविजनल कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। वे अब तक पीएमआरडीए के सीईओ थे। पिंपरी चिंचवड के मनपा आयुक्त रहे दिनेश वाघमारे को सामाजिक न्याय विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। ट्राइबल कमिश्नर आरआर जाधव को डेयरी कमिश्नर बनाया गया है उनकी जगह आरजी कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है। वहीं एसपी कडू पाटील को चीनी आयुक्त बनाया गया है।
महेश झगड़े को नाशिक डिविजनल कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। वे अब तक पीएमआरडीए के सीईओ थे। पिंपरी चिंचवड के मनपा आयुक्त रहे दिनेश वाघमारे को सामाजिक न्याय विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। ट्राइबल कमिश्नर आरआर जाधव को डेयरी कमिश्नर बनाया गया है उनकी जगह आरजी कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है। वहीं एसपी कडू पाटील को चीनी आयुक्त बनाया गया है।
पुलकुंदवार बुलढाणा के नए जिलाधिकारी
एल पुलकुंदवार बुलढाणा के नए डीएम होंगे। शीतल उगाले को औरंगाबाद सिडको का मुख्य प्रबंधक बनाया गया है। दीपा मुंडे औरंगाबाद सेल्स टैक्स की संयुक्त आयुक्त नियुक्त की गईं हैं। औरंगाबाद के अतिरिक्त आयुक्त रहे जीएम बोडके को पदोन्नति देकर फिशरीज विभाग का कमिश्नर बनाया गया है।
एल पुलकुंदवार बुलढाणा के नए डीएम होंगे। शीतल उगाले को औरंगाबाद सिडको का मुख्य प्रबंधक बनाया गया है। दीपा मुंडे औरंगाबाद सेल्स टैक्स की संयुक्त आयुक्त नियुक्त की गईं हैं। औरंगाबाद के अतिरिक्त आयुक्त रहे जीएम बोडके को पदोन्नति देकर फिशरीज विभाग का कमिश्नर बनाया गया है।