
मुंबई। मुंबई पुलिस ने उस वक्त राहत की सांस ली जब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ 2002 में दर्ज ‘हिट एंड रन’ मामले से जुड़े दस्तावेज मंगलवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में मिले। मुंबई पुलिस के आयुक्त राकेश मारिया ने आज कहा कि गायब दस्तावेज कल बांद्रा पुलिस स्टेशन में मिले। मारिया ने कहा, ‘‘हमने जांच शुरू की है कि आखिर दस्तावेज गायब कैसे हुए। जिन पुलिसकर्मियों की वजह से दस्तावेज कुछ दिनों तक गायब रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ पुलिस ने कहा कि दस्तावेजों में मामले से जुड़ी अहम सूचनाएं, केस डायरी और गवाहों के बयान थे। सूत्रों ने कहा कि किसी ने पुलिस स्टेशन की साफ-सफाई के दौरान दस्तावेजों को रिकार्ड रूम से हटा दिया होगा जिसकी वजह से वे मिल नहीं पा रहे थे। बीते 21 अगस्त को बांद्रा पुलिस ने मामले में नए सिरे से मुकदमा चला रही सत्र अदालत को बताया था कि गवाहों के बयानों से जुड़े दस्तावेज और केस डायरी गायब हैं। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वह 12 सितंबर तक दस्तावेजों को ढूंढ निकाले। 28 सितंबर 2002 को सलमान खान ने बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को कथित तौर पर अपनी कार से कुचल दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए थे।