टीसीएल ने लॉन्च की न्यू स्मार्टफोन
पिछले साल टीसीएल 562 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था. वही अब एक साल बाद, कंपनी ने फोन के लिए नया वीआर हैडसेट पेश किया है. यह हैंडसेट अमज़ेन इंडिया की साइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.
इस टीसीएल 562 और वीआर गोगल्स को एक साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फ़ोन को माइक्रो-यूएबी पोर्ट के ज़रिए टीसीएल 562 से कनेक्ट किया जा सकता है. इसकी मदद से यूज़र वर्चुअल रियालिटी कंटेंट को स्ट्रीम कर सकेंगे. इस टीसीएल 562 को भारत में अमेज़न इंडिया पर 10,990 रुपये में मिला था. लेकिन वह 9,999 रुपये में बिक रहा है. इस नए वीआर हेडसेट के साथ टीसीएल ने ऑफलाइन मार्केट में भी अपना कदम बड़ा लिया है.
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टा -कोर हीलियो पी10 एमटी6755एम प्रोसेसर दिया है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है इस डिवाइस में 3 जीबी रैम अौर 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसमें13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2960 mAh की बैटरी है.