खुद से बनाये अपनी ब्यूटी क्रीम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/DIY-foot-cream-with-peppermint_3_58fe4f78776bc.jpg)
आजतक आपने अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया होगा.पर आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा. हम बात कर रहे है घी की .जी हाँ आप घी का इस्तेमाल कर सौंदर्य लाभ भी पा सकती है. आइये जानते है कैसे.
1-घी से अपनी ब्यूटी क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले थोड़े से घी को एक बर्तन में डालकर उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें. फिर इसे मिक्सी में डालकर मिक्सी को अच्छे से कई बार चलाये.
2-जब यह घी और पानी सफेद दिखने लगे और इसका टैक्चर बटरी हो जाये तो समझ लें कि यह तैयार है. अब इस एक डिब्बे में अच्छे से बंद कर के रख ले. इस ब्यूटी क्रीम को नहाने से दस मिनट पहले अपनी पूरी बॉडी पर लगाए. आप 4 से 6 महीने तक इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
3-इस बात का धयान रखे की इस क्रीम को हमेशा एयर टाइट जार में ही रखे. क्योंकि हवा लगने से यह क्रीम ख़राब हो सकती है.